• होम
  • टेलीकॉम
  • ख़बरें
  • रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलेगा बुधवार से, नए प्लान के बारे में पता चला

रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलेगा बुधवार से, नए प्लान के बारे में पता चला

आप बुधवार से रिलायंस जियो प्राइम का सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे। सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी। रिलायंस जियो ने जब प्राइम सब्सक्रिप्शन का ऐलान किया तो उस वक्त सिर्फ एक टैरिफ प्लान की जानकारी दी थी। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिलायंस जियो 303 रुपये वाले मासिक प्लान के अलावा कई और प्लान ग्राहकों को मुहैया कराएगी।

रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलेगा बुधवार से, नए प्लान के बारे में पता चला
ख़ास बातें
  • आप बुधवार से रिलायंस जियो प्राइम का सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे
  • सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी
  • प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिए और प्लान के बारे में जानकारी सामने आई
विज्ञापन
आप बुधवार से रिलायंस जियो प्राइम का सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे। सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी। रिलायंस जियो ने जब प्राइम सब्सक्रिप्शन का ऐलान किया तो उस वक्त सिर्फ एक टैरिफ प्लान की जानकारी दी थी। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिलायंस जियो 303 रुपये वाले मासिक प्लान के अलावा कई और प्लान ग्राहकों को मुहैया कराएगी। ख़बर है कि एक प्लान 149 रुपये का होगा जिसमें ग्राहकों को अनिलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ महीने भर के लिए 2 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा। दूसरा पैक 499 रुपये का होगा। इसमें मुफ्त वॉयसकॉल के साथ ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी 4जी डेटा मिलेगा, यानी कुल डेटा 60 जीबी है।

याद रहे कि रिलायंस जियो ने यह प्रोग्राम मौज़ूदा और 31 मार्च तक रिलायंस जियो से जुड़ने वाले ग्राहकों के लिए पेश किया है। 99 रुपये में जियो प्राइम मेंबरशिप का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी और यह 31 मार्च 2017 तक चलेगी। जियो प्राइम मेंबरशिप लेने वाले ग्राहकों को 31 मार्च 2018 तक हैप्पी न्यू ईयर वाले ऑफर मिलते रहेंगे। कंपनी ने पहले 303 रुपये वाले प्लान का ऐलान किया था। इस रीचार्ज के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा, कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलेगी। वहीं, जियो कंटेंट का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

(जानें: रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन क्या है? ऐसे मिलेगी अनलिमिटेड डेटा और कॉल की सुविधा)

मनीकंट्रोल ने सीएलसीए के नोट के आधार पर लिखा है, "रिलायंस जियो लंबे समय वाले प्लान भी पेश करेगी। 999 रुपये वाला प्लान 60 दिनों की वैधता के साथ आएगा। इसमें 60 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 90 दिनों की वैधता वाला 1,999 रुपये का प्लान 125 जीबी डेटा की सुविधा के साथ आएगा। 4,999 रुपये में 180 दिनों के लिए 350 जीबी डेटा और 9,999 रुपये में 360 दिनों के लिए 750 जीबी डेटा मिलेगा। इन प्लान में कोई दैनिक सीमा नहीं होगी, यानी दिन में मन भर इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।"

सीएलसीए के नोट में लिखा है, "चैनल पार्टनर और रिटेलर से हुई बातचीत के बाद पता चला कि रिलायंस जियो ने जियो प्राइम प्रोग्राम के तहत और प्लान पेश किए जाएंगे। इसके लिए 31 मार्च 2017 तक 99 रुपये देकर वन-टाइम मेंबरशिप हासिल करनी होगी।"

याद रहे कि टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है। कंपनी के अनलिमिटेड ऑफर 31 मार्च 2017 को खत्म हो जाएंगे। हैप्पी न्यू ईयर ऑफर खत्म होने के बाद कंपनी चाहेगी कि ग्राहक उसके साथ भविष्य में भी जुड़े रहें। इसी मकसद से जियो प्राइम मेंबरशिप को पेश किया गया है।

जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन नहीं लेने पर
जो भी ग्राहक जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान को नहीं चुनते हैं, उन्हें हैप्पी न्यू ऑफर खत्म होने के बाद रिलायंस जियो के आम टैरिफ प्लान के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा। आपका रिलायंस जियो नंबर प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में पोर्ट हो जाएगा। इन टैरिफ प्लान का ऐलान कंपनी ने सितंबर महीने में किया था। मुकेश अंबानी ने ज़ोर देकर कहा कि 1 अप्रैल से भले ही मुफ्त डेटा की सुविधा खत्म हो जाए, लेकिन ग्राहक हर टैरिफ प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और मुफ्त रोमिंग की सुविधा पाते रहेंगे।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

केतन प्रताप Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. 1,000 से ज्यादा क्रिप्टो ATM के साथ ऑस्ट्रेलिया बना तीसरा सबसे बड़ा नेटवर्क, जानें पहले दो कौन?
  2. Mahindra XUV 3XO: एक लीटर में इतने किलोमीटर चलेगी महिंद्रा की अपकमिंग SUV, परफॉर्मेंस भी की गई टीज
  3. Poco जल्द लॉन्च कर सकती है M6 4G, सर्टिफिकेशन साइट्स पर हुई लिस्टिंग
  4. सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के फाउंडर Changpeng Zhao को हो सकती है 3 वर्ष की जेल
  5. PUBG प्लेयर्स को याद आने वाले हैं पुराने दिन! इस दिन आ रहा आइकॉनिक Erangel Classic मैप
  6. Apple के iPhone 15 को Flipkart पर भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका, जानें प्राइस
  7. iPhone यूजर्स को मिला WhatsApp का जबरदस्त सेफ्टी फीचर, यहां है इसे सेटअप करने का तरीका
  8. Firefox की Hero Lectro ने Rs 61,999 रुपये में लॉन्च की Muv-e इलेक्ट्रिक बाइक, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  9. Nokia स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने लॉन्‍च किया HMD Vibe फोन, जानें फीचर्स, कीमत
  10. Hyundai और Kia अगले साल लाएगी पहली भारत में तैयार इलेक्ट्रिक कार
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »