iPad Air 2 से भी 'स्लिम' Samsung के दो नए Galaxy Tab S2 टैबलेट

Samsung ने दो नए Galaxy टैबलेट पेश किए हैं, जिसे कंपनी ने अपना 'सबसे स्लिम' टैबलेट बताया है। 8 इंच और 9.7 इंच डिस्प्ले वाले Galaxy S2 टैबलेट मार्केट में अगस्त महीने में उपलब्ध होंगे।

iPad Air 2 से भी 'स्लिम' Samsung के दो नए Galaxy Tab S2 टैबलेट
विज्ञापन
सैमसंग (Samsung) ने दो नए गैलेक्सी (Galaxy) टैबलेट बाजार में पेश किए हैं, जिसे कंपनी ने अपना 'सबसे स्लिम' टैबलेट बताया है। 8 इंच और 9.7 इंच डिस्प्ले वाले गैलेक्सी एस2 (Galaxy S2) मार्केट में अगस्त महीने में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने फिलहाल दोनों ही डिवाइस की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2 8 (Samsung Galaxy Tab S2 8) और सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2 9.7 (Samsung Galaxy Tab S2 9.7) के अलग-अलग वेरिएंट आएंगे, जो कनेक्टिविटी और स्टोरेज के मामले में अलग होंगे। दोनों ही गैलेक्सी टैब एस2 (Galaxy Tab S2) टैबलेट के वाई-फाई या वाई-फाई के साथ LTE सपोर्ट वाले वर्जन मार्केट में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा डिवाइस के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 32GB या 64GB स्टोरेज वाले वर्जन भी लॉन्च किए गए हैं।

Samsung का दावा है कि Galaxy Tab S2 इस साइज में कंपनी का सबसे 'पतला और हल्का' टैबलेट है। Galaxy Tab S2 8 और Samsung Galaxy Tab S2 9.7 टैबलेट की मोटाई 5.6mm है, जो इन डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत है। 5.6mm मोटाई वाले दोनों ही Galaxy Tab S2 टैबलेट ऐप्पल (Apple) के आईपैड एयर 2 (iPad Air 2) से पतले हैं, जिसकी मोटाई 6.1mm है। नए Galaxy Tab S2 टैबलेट में एक और खासियत यह है कि डिवाइस बिल्ट-इन-टच वाले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आते हैं।

samsung_galaxy_tab_s2_9_7

Galaxy Tab S2 टैबलेट में डॉक्यूमेंट क्रिएट और एडिट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सॉल्यूशन (Microsoft Office Solutions) प्रीलोडेड होंगे। टैबलेट के साथ Microsoft के वनड्राइव (OneDrive) के जरिए क्लाउड पर 100GB डेटा का स्टोरेज दो साल के लिए मुफ्त होगा।  

दोनों ही टैबलेट में सुपर AMOLED डिस्प्ले हैं। Galaxy Tab S2 8 में 8 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2048x1536 pixels है, जबकि Galaxy Tab S2 9.7 में इसी रिजॉल्यूशन वाला 9.7 इंच का डिस्प्ले है। बाकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों ही डिवाइस एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। टैबलेट में octa-core प्रोसेसर (quad-core 1.9GHz+quad-core 1.3GHz) का इस्तेमाल किया गया है,

इसके साथ है 3GB का रैम (RAM)। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल के रियर और 2.1 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैं। टैबलेट वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, वाई-फाई Direct, GPS, GLONASS और ब्लूटूथ 4.1 BLE को सपोर्ट करते हैं।

Galaxy Tab S2 8 का डाइमेंशन 134.8x198.6x5.6mm है। इस डिवाइस के Wi-Fi का मॉडल वजन 265 ग्राम है, जबकि LTE मॉडल का 272 ग्राम।

डिवाइस में 4000mAh की बैटरी है। दूसरी तरफ, Galaxy Tab S2 9.7 का डाइमेंशन 169x237.3x5.6mm है। Wi-Fi मॉडल का वजन 389 ग्राम है और LTE का 392 ग्राम। इस टैबलेट में 5870mAh की बैटरी है।

samsung_galaxy_tab_s2_banner

Samsung Electronics के आईटी और मोबाइल डिविजन के सीईओ और प्रेसिडेंट जेके शिन ने लॉन्च के मौके पर कहा, "Galaxy Tab S2 अपने साइज में सबसे 'पतला और हल्का' टैबलेट होने के साथ यूजर को बेहतरीन व्यूइंग और प्रोडक्टिविटी फीचर मुहैया कराता है। हमारा मानना है कि Samsung Galaxy Tab S2 अपने आप में ऐसा पर्सनल डिवाइस है, जिसे कंज्यूमर अपनी सुविधा अनुसार कहीं भी ले जा सकते हैं और इसका करना इस्तेमाल भी बेहद आसान है।''
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 13 के नए डिजाइन और डिस्प्ले साइज का हुआ खुलासा, जानें क्या होगा खास
  2. 24 अरब किलोमीटर दूर से Nasa को आया ‘फोन’- हाय, मैं हूं- V1
  3. Tesla Layoff: Tesla में हुई छंटनी, Elon Musk ने 4 महीने पहले बनाई थी ग्रोथ टीम
  4. Nokia 225 4G 2024 के रेंडर, स्पेसिफिकेशंस हुए लॉन्च से पहले लीक, जानें क्या होगा खास
  5. Polestar Phone हुआ 16GB RAM, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, गजब के AI फीचर्स भी शामिल
  6. Ola Electric के सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस महीने शुरू होगी डिलीवरी
  7. Google Pixel 8a में हो सकते हैं ब्लू और ग्रीन कलर्स के ऑप्शन, लीक हुआ रिटेल बॉक्स 
  8. Poco Pad: पोको का पहला टैबलेट 33W चार्जिंग सपोर्ट और 8MP कैमरा के साथ आएगा! मिला सर्टिफिकेशन
  9. HMD Pulse Pro के लॉन्च से पहले ही लीक हुई कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा
  10. Blackview Hero 10 हो सकता है सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »