वीवो वी5एस बनाम जियोनी ए1 बनाम ओप्पो एफ1एसः कौन है सबसे बेहतर?

वीवो अपने वी5एस हैंडसेट को मार्केट में सेल्फी स्मार्टफोन की पहचान देना चाहती है। गौर करने वाली बात है कि मार्केट में इस तरह से फ़ीचर से लैस कई और स्मार्टफोन पहले से मौज़ूद हैं। हम बात कर रहे हैं कि जियोनी ए1 और ओप्पो एफ1एस की। मज़ेदार बात यह है कि इन दोनों ही हैंडसेट की कीमत भी 20,000 रुपये के रेंज में है।

वीवो वी5एस बनाम जियोनी ए1 बनाम ओप्पो एफ1एसः कौन है सबसे बेहतर?
ख़ास बातें
  • वीवो वी5 स्मार्टफोन को 18,990 रुपये में लॉन्च किया गया है
  • इसकी भिड़ंत ओप्पो एफ1एस और जियोनी ए1 से होगी
  • तीनों ही हैंडसेट बेहतरीन फ्रंट कैमरे से लैस हैं
विज्ञापन
वीवो ने एक हिट फॉर्मूला बनाया और उसे ही बार-बार भुनाने की कोशिश कर रही है। हम ऐसा कंपनी की वी5 सीरीज़ के संदर्भ में कह रहे हैं। वीवो वी5 और वीवो वी5 प्लस की सफलता के बाद कंपनी ने अपनी वी5 सीरीज़ का तीसरा हैंडसेट वीवो वी5एस लॉन्च किया है। वीवो वी5एस की कीमत 18,990 रुपये है। फोन खरीदने से पहले आपकी नज़र सबसे पहले 20 मेगापिक्सल के मूनलाइट कैमरा की ब्रांडिंग पर जाएगी। यह हैंडसेट का सबसे अहम फ़ीचर भी है। इसमें कोई दोमत नहीं है कि वीवो अपने वी5एस हैंडसेट को मार्केट में सेल्फी स्मार्टफोन की पहचान देना चाहती है। गौर करने वाली बात है कि मार्केट में इस तरह से फ़ीचर से लैस कई और स्मार्टफोन पहले से मौज़ूद हैं। हम बात कर रहे हैं कि जियोनी ए1 और ओप्पो एफ1एस की। मज़ेदार बात यह है कि इन दोनों ही हैंडसेट की कीमत भी 20,000 रुपये के रेंज में है।

कीमत
वीवो वी5एस स्मार्टफोन को 18,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह 6 मई से उपलब्ध होगा। यह हैंडसेट मैटे ब्लैक और क्राउन गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा। बात करें जियोनी ए1 की तो यह 19,999 रुपये का फोन है। कंपनी ने इस डिवाइस को ग्रे, ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया है। वहीं, पुराना ओप्पो एफ1एस स्मार्टफोन 17,990 रुपये में आपका हो जाएगा। यह गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ग्रे रंग में बिक रहा है।

(जानें: वीवो वी5एस बनाम जियोनी ए1 बनाम ओप्पो एफ1एस)

डिस्प्ले और डिज़ाइन
वीवो वी5एस के डिज़ाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। पहली नज़र में वीवो वी5एस बहुत हद तक वीवो वी5 प्लस जैसा ही लगता है। वीवो वी5 प्लस की तरह वी5एस में भी 5.5 इंच का डिस्प्ले है, हालांकि इसमें एचडी स्क्रीन है। इस 2.5डी गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है।

(जानेंः वीवो वी5एस के स्पेसिफिकेशन)

दूसरी तरफ, जियोनी ए1 में 5.5 इंच के फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं, ओप्पो एफ1एस में आपको 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले मिलेगा जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज
वीवो के लेटेस्ट वीवो वी5एस हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। मल्टी-टास्किंग के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और यूज़र ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।

(जानेंः जियोनी ए1 के स्पेसिफिकेशन)

जियोनी के स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी10 चिपसेट दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और आप चाहें तो 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।

ओप्पो एफ1एस के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है। दोनों ही वेरिएंट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-टी860 एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड हैं। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल में लाया जा सकेगा।

कैमरा
इन तीनों ही स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत कैमरे हैं, ख़ासकर सेल्फी कैमरे। वीवो वी5एस में आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसके साथ कंपनी का मूनलाइट फ्लैश दिया गया है। इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।

(जानेंः ओप्पो एफ1एस के स्पेसिफिकेशन)

वहीं, जियोनी ए1 और ओप्पो एफ1एस के फ्रंट और रियर कैमरे एक जैसे ही हैं। कम से कम मेगापिक्सल के हिसाब से। जियोनी ए1 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे के अलावा 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

ओप्पो एफ1एस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह 1/3.1 इंच सेंसर और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। ओप्पो एफ1एस का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह पीडीएएफ ऑटोफोकस, एफ/2.2 अपर्चर और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है।

बैटरी
वीवो वी5एस की बैटरी 3000 एमएएच की है। जियोनी ए1 की बैटरी की क्षमता  4,010 एमएएच है और ओप्पो एफ1एस में 3075 एमएएच की बैटरी दी गई है।

इन तीनों में सबसे बेहतर फोन कौन है? यह कह पाना अभी थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि हमने वीवो वी5एस को अभी तक रिव्यू नहीं किया है। लेकिन आप पसंद और बजट के हिसाब ऊपर दी गई बातों को ध्यान में रखकर अपने के लिए एक खास फोन खरीद सकते हैं।

वीवो वी5एस बनाम जियोनी ए1 बनाम ओप्पो एफ1एस

  वीवो वी5एस जियोनी ए1 ओप्पो एफ1एस
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)5.505.505.50
रिज़ॉल्यूशन720x1280 पिक्सल1080x1920 पिक्सल720x1280 पिक्सल
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)267--
आस्पेक्ट रेशियो--16:9
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलMediaTek MT6750MediaTek Helio P10 (MT6755)MediaTek MT6750
रैम4 जीबी4 जीबी3 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी32 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)256256128
कैमरा
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल13-मेगापिक्सल13-मेगापिक्सल (f/2.2)
रियर फ्लैशदोहरी एलईडीहांदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/2.0)
फ्रंट फ्लैशहां--
रियर ऑटोफोकस--फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनFuntouch OS 3.0Amigo 4.0ColorOS 3.0
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 बी/जी/एन/एसी-802.11 बी/जी/एन
ब्लूटूथहांहांहां
एनएफसीनहींनहींनहीं
इंफ्रारेड डायरेक्टनहींनहींनहीं
यूएसबी ओटीजीहांहांहां
सिम की संख्या222
Wi-Fi Directनहींनहींनहीं
Mobile High-Definition Link (MHL)नहींनहींनहीं
माइक्रो यूएसबी--हां
सिम 1
सिम टाइपमाइक्रो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिममाइक्रो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सेंसर
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोपहांहांनहीं
बैरोमीटरनहींनहींनहीं
टेंप्रेचर सेंसरनहींनहींनहीं
फिंगरप्रिंट सेंसर--हां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Vivo V5s, Gionee A1, OPPO F1s
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. फ्लैगशिप कैमरा फीचर्स के साथ आएगा OnePlus का अपकमिंग फ्लिप फोन! Samsung, Motorola को देगा टक्कर?
  2. Itel Super Guru 4G फीचर फोन YouTube और UPI सपोर्ट के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,799 रुपये
  3. AI Girlfriend: कौन होती है ये वर्चुअल गर्लफ्रेंड? कितनी बड़ी है AI-Dating की दुनिया? जानें सब कुछ...
  4. Nothing Ear, Nothing Ear A TWS ईयरफोन हुए 45dB ANC के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  5. 6000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M35 जल्‍द होगा भारत में लॉन्‍च, सपोर्ट पेज लाइव!
  6. Redmi 13 5G की जानकारी सामने आई, भारत में जल्द होगा लॉन्च
  7. Google Lay Off 2024: गूगल फिर निकालेगी कर्मचारी, इन विभागों पर होगा असर
  8. HMD ने लॉन्‍च किया ‘बोरिंग’ फोन, सिर्फ कॉल और टेक्‍स्‍ट कर पाएंगे, इंटरनेट का नहीं है सपोर्ट
  9. Article 370 OTT Release date : ‘धारा 370’ पर बनी यामी गौतम की फ‍िल्‍म कल हो रही इस ओटीटी पर रिलीज, जानें डिटेल
  10. Xiaomi 15 सीरीज पर काम शुरू! इस महीने होगी इंटरनल टेस्टिंग
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »