Samsung Galaxy A8+ (2018) में क्या कुछ है ख़ास...

लॉन्च इवेंट के दौरान हमने गैलेक्सी ए8+ (2018) के साथ कुछ वक्त बिताया। पहली नज़र में हमें यह हैंडसेट कैसा लगा? आइए बताते हैं।

Samsung Galaxy A8+ (2018) में क्या कुछ है ख़ास...
ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy A8+ (2018) को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया
  • गैलेक्सी ए8+ (2018) को 20 जनवरी से 32,990 रुपये में बेचा जाएगा
  • यह डुअल सैल्फी कैमरे वाला सैमसंग का यह पहला स्मार्टफोन है
विज्ञापन
Samsung Galaxy A8+ (2018) को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया। यह 35,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में कंपनी की नई पेशकश है। कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी नोट 8 के कई फीचर को कम दाम वाले गैलेक्सी ए सीरीज़ के नए स्मार्टफोन का हिस्सा बनाया है। गैलेक्सी ए8+ (2018) के अहम फीचर में लाइव फोकस, फेस रिकग्निशन तकनीक, बिक्सबी वॉयस असिस्टेंड और इनफिनिटी डिस्प्ले शामिल हैं। Galaxy A8+ (2018) में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 8.5 है, यानी यूज़र को एंड्रॉयड के कस्टमाइज़ वर्ज़न का अनुभव मिलता है।

कीमत की बात करें तो इच्छुक ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी ए8+ (2018) को 20 जनवरी से 32,990 रुपये में खरीद पाएंगे। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न डॉट इन पर मिलेगा। कई फीचर और आक्रामक कीमत के दम पर यह सैमसंग स्मार्टफोन वनप्लस 5टी, नोकिया 8 और हाल ही में लॉन्च किए गए हॉनर व्यू 10 को मज़बूत चुनौती देगा। लॉन्च इवेंट के दौरान हमने गैलेक्सी ए8+ (2018) के साथ कुछ वक्त बिताया। पहली नज़र में हमें यह हैंडसेट कैसा लगा? आइए बताते हैं।


शुरुआत में हम आपको सैमसंग गैलेक्सी ए8+ (2018) के डिज़ाइन के बारे में बताएंगे। यह फोन आपको गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी नोट 8 की याद दिलाएगा। वजह कर्व्ड ग्लास, ग्लास बैकपैनल और इनफिनिटी डिस्प्ले हैं। इस डिवाइस की मोटाई 8.3 मिलीमीटर है। हैंडसेट की चौड़ाई 75.7 मिलीमीटर है और लंबाई 159.9 मिलीमीटर। फोन की बॉडी बेहद ही कॉम्पेक्ट है। 6 इंच का डिस्प्ले होने के बावजूद फोन को हाथों में पकड़ने में दिक्कत नहीं होती। वज़न 191 ग्राम है, देखा जाए तो यह Galaxy S8 Plus से भी ज़्यादा वज़नदार है।

Samsung Galaxy A8+ में 6.0 इंच का सुपरएमोलेड फुल-एचडी डिस्प्ले है। इसका रिज़ॉल्यूशन 1080x2220 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। सैमसंग के मौज़ूदा फ्लैगशिप डिवाइस की तरह इस फोन की स्क्रीन भी वाइब्रेंट और पर्याप्त तौर पर ब्राइट है। व्यूइंग एंगल ठीक-ठाक हैं। कलर रिप्रोडक्शन का स्तर भी सटीक है।

फ्रंट पैनल पर ज़्यादातर जगह डिस्प्ले ने ले ली है। इस कारण से आपको फिज़िकल या कैपसिटिव बटन की जगह ऑन स्क्रीन बटन मिलेंगे। स्क्रीन के ऊपर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है। सैमसंग के फोन में पहली बार आगे की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं। एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का। हमने इवेंट के दौरान फोन के डुअल सेल्फी कैमरे को कुछ देर इस्तेमाल किया, खासकर लाइव फोकस फीचर को। यह पोर्ट्रेट मोड जैसा ही है, लेकिन परफॉर्मेंस में वो बात नहीं है। फेस रिकग्निशन तकनीक ने भी ठीक-ठाक काम किया। यह कम रोशनी में भी अलग-अलग चेहरे की पहचान कर लेता है। रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। इसका मतलब है कि आप कम रोशनी में बेहतर तस्वीरों की उम्मीद कर सकते हैं। सीमित समय होने के कारण हम रियर कैमरे की ज़्यादा टेस्टिंग नहीं कर सके। इसके बारे में हम विस्तार से आपको रिव्यू में बताएंगे।
 
galaxy

डिवाइस का पिछला हिस्सा ग्लास का है। कर्व्ड डिज़ाइन के कारण फोन की ग्रिप अच्छी है। हालांकि, इस पर ऊंगलियों के निशान आसानी से पड़ जाते हैं। इसके अलावा ग्लास बैकपैनल की मजबूती के बारे में भी बहुत कुछ नहीं कहा जा सकता। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर कैमरे के नीचे जगह मिली है।

Galaxy A8+ (2018) में लाउडस्पीकर और पावर बटन दायीं तरफ हैं। बायीं तरफ वॉल्यूम के बटन को जगह मिली है। यहीं पर एक नैनो सिम के लिए ट्रे भी मौज़ूद है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन और 3.5 एमएम हेडफोन जैक को निचले हिस्से पर जगह मिली है। टॉप पर सेंकेंडरी माइक्रोफोन है। यहीं पर दूसरे सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए स्लॉट हैं।

गैलक्सी ए8+ (2018) में नए ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। बता दें कि एक्सीनॉस 7885 प्रोसेसर, सैमसंग का लेटेस्ट मिडरेंज चिपसेट है। हम इसकी परफॉर्मेंस पर कोई फैसला रिव्यू के दौरान लेंगे। स्मार्टफोन 6 जीबी रैम के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
 
galaxy

चौंकाने वाली बात है कि सैमसंग ने एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा इस्तेमाल किया है और एंड्रॉयड ओरियो अपडेट के बारे में भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं उपलब्ध है। एंड्रॉयड के ऊपर कंपनी के टचविज़ यूआई की जगह सैमसंग एक्सपीरियंस 8.5 यूज़र इंटरफेस का इस्तेमाल हुआ है। सैमसंग गैलेक्सी ए8+ (2018) की बैटरी 3500 एमएएच की है।

हम जल्द ही Samsung Galaxy A8+ (2018) के विस्तृत रिव्यू के साथ आएंगे। इसमें हैंडसेट की परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ, कैमरा क्वालिटी, डिस्प्ले और अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होगी।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Large high-quality sAMOLED screen
  • Good battery life
  • Lots of RAM and storage space
  • कमियां
  • Heavy and bulky
  • Face recognition is flaky
  • Software bloat
  • Below-average cameras
डिस्प्ले6.00 इंच
प्रोसेसर1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.1.1
रिज़ॉल्यूशन1080x2220 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. फ्लैगशिप कैमरा फीचर्स के साथ आएगा OnePlus का अपकमिंग फ्लिप फोन! Samsung, Motorola को देगा टक्कर?
  2. Itel Super Guru 4G फीचर फोन YouTube और UPI सपोर्ट के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,799 रुपये
  3. AI Girlfriend: कौन होती है ये वर्चुअल गर्लफ्रेंड? कितनी बड़ी है AI-Dating की दुनिया? जानें सब कुछ...
  4. Nothing Ear, Nothing Ear A TWS ईयरफोन हुए 45dB ANC के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  5. 6000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M35 जल्‍द होगा भारत में लॉन्‍च, सपोर्ट पेज लाइव!
  6. Redmi 13 5G की जानकारी सामने आई, भारत में जल्द होगा लॉन्च
  7. Google Lay Off 2024: गूगल फिर निकालेगी कर्मचारी, इन विभागों पर होगा असर
  8. HMD ने लॉन्‍च किया ‘बोरिंग’ फोन, सिर्फ कॉल और टेक्‍स्‍ट कर पाएंगे, इंटरनेट का नहीं है सपोर्ट
  9. Article 370 OTT Release date : ‘धारा 370’ पर बनी यामी गौतम की फ‍िल्‍म कल हो रही इस ओटीटी पर रिलीज, जानें डिटेल
  10. Xiaomi 15 सीरीज पर काम शुरू! इस महीने होगी इंटरनल टेस्टिंग
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »