• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • नोकिया 3310 का नया वेरिएंट एमडब्ल्यूसी 2017 में लॉन्च, ये हैं सात टॉप फ़ीचर

नोकिया 3310 का नया वेरिएंट एमडब्ल्यूसी 2017 में लॉन्च, ये हैं सात टॉप फ़ीचर

एचएमडी ग्लोबल ने आखिरकार बार्सिलोना में एमडब्ल्यूसी 2017 में नोकिया 3310 फ़ीचर फोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया। इस फ़ीचर फोन के एक नए अवतार में लॉन्च होने की ख़बरें थीं और नोकिया ब्रांड का लाइसेंस पाने वाली कंपनी ने लोगों को निराश नहीं किया।

नोकिया 3310 का नया वेरिएंट एमडब्ल्यूसी 2017 में लॉन्च, ये हैं सात टॉप फ़ीचर
ख़ास बातें
  • नोकिया 3310 का नया वेरिएंट इस साल दूसरी तिमाही भारत में होगा लॉन्च
  • फोन की कीमत यूरोपीय मार्केट में 49 यूरो है
  • इसके साथ लोकप्रिय स्नेक गेम की भी वापसी होगी
विज्ञापन
एचएमडी ग्लोबल ने आखिरकार बार्सिलोना में एमडब्ल्यूसी 2017 में नोकिया 3310 फ़ीचर फोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया। इस फ़ीचर फोन के एक नए अवतार में लॉन्च होने की ख़बरें थीं और नोकिया ब्रांड का लाइसेंस पाने वाली कंपनी ने लोगों को निराश नहीं किया।

नए नोकिया 3310 में नई बॉडी दी गई है और निश्चित तौर पर यह फोन 'नई बोतल में पुरानी शराब' जैसा अहसास देता है। फोन की कीमत 49 यूरो (करीब 3,500 रुपये) है। और नया नोकिया 3310 फोन भारत सहित अन्य बाजारों में 2017 की दूसरी तिमाही से मिलना शुरू हो जाएगा। नोकिया 3310 (2017) के मध्य एशिया, अफ्रीका और यूरोप में लॉन्च होने की उम्मीद है।


एचएमडी ग्लोबल ने जोर देकर कहा कि नया नोकिया 3310 फोन कंपनी की तरफ से नोकिया के दीवानों के लिए एक तोहफा है। और कंपनी यह संदेश दे रही है कि नए डिवाइस के साथ लोगों को शुद्ध नोकिया अनुभव मिलेगा। ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश में, एचएमडी ग्लोबल ने एमडब्ल्यूसी 2017 के इवेंट में नोकिया 3310 का नया वेरिएंट लॉन्च किया। जिसमें नए डिज़ाइन, एक हेडफोन जैक, नया कलर वेरिएंट और स्नेक गेम जैसे नए फ़ीचर दिए गए हैं।

नोकिया 3310 डिज़ाइन
हम सभी भारी-भरकम नोकिया 3310 के डिज़ाइन से परिचित हैं जिसे अब तक का सबसे मजबूत फोन माना जाता है। नए नोकिया 3310 में कंपनी ने पूरी तरह से एक नया डिज़ाइन दिया है। कंपनी का कहना है कि नोकिया 3310 (2017) का डिज़ाइन 'मॉडर्न ट्विस्ट' है।

हालांकि, नए नोकिया 3310 में पिछले ओरिजिनल फोन की तरह ही किनारे घुमावदार हैं। एचएमडी ग्लोबल का कहना है कि कर्व्ड स्क्रीन विंडो से फोन को सूरज की रोशनी में इस्तेमाल करना आसान होता है।

नए नोकिया 3310 में नए पुश बटन दिए गए हैं और इसमें एक नया यूआई है जो थोड़ा-बहुत ओरिजिनल फोन की तरह है।

नोकिया 3310 कैमरा
नए नोकिया 3310 में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसे इस लोकप्रिय फोन का सबसे बड़ा अपडेट माना जा सकता है। रियर कैमरा एक फ्लैश के साथ आता है। सभी फ़ीचर फोन की तरह ही इस फोन से आने वाली तस्वीरें बहुत अलग नहीं होंगी। हालांकि, फोन में कैमरे के आने से डिवाइस की अहमियत थोड़ी बढ़ जाती है।
 
nokia

नोकिया 3310 बैटरी
उम्मीद के मुताबिक, नया नोकिया 3310 अच्छी बैटरी लाइफ के साथ आता है। एचएमडी ग्लोबल ने लॉन्च इवेंट में बताया कि इस हैंडसेट में 1200 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है जिससे 22 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी महीने भर का स्टैंडबाय टाइम देगी।

हेडफोन जैक
ओरिजिनल नोकिया 3310 में हेडफोन जैक फ़ीचर नहीं दिया गया था। लेकिन नए नोकियाय 3310 में इस फ़ीचर ने अपनी जगह बना ली है। इस फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है और यह एमपी3 प्लेयर के साथ-साथ एफएम रेडियो भी सपोर्ट करता है।

नए कलर वेरिएंट
नया नोकिया 3310 पूरी तरह से नए अवतार में उपलब्ध होगा और कंपनी ने इसे नए कलर वेरिएंट में पेश किया है। नोकिया 3310 स्मार्टफोन ग्लॉस फिनिश वाले वार्म रेड और यलो कलर व मैटे फिनिश वाले डार्क ब्लू और ग्रे कलर में मिलेगा।

स्नेक गेम
नोकिया 3310 के साथ लोकप्रिय स्नेक गेम की भी वापसी हुई है। एचएमडी ग्लोबल ने लॉन्च इवेंट में स्नेक गेम के अपडेट के साथ आने की पुष्टि की। कंपनी ने बताया कि नए स्नेक गेम को कलर स्क्रीन के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि स्नेक गेम मैसेंजर ऐप के ज़रिए भी उपलब्ध होगा।

माइक्रो-यूएसबी पोर्ट
नए नोकिया 3310 से पिन चार्जर की छुट्टी कर दी गई है। ओरिजिनल वेरिएंट में पिन चार्जर दिया गया था। नया फोन एक माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है।

इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। हैंडसेट 2जी कनेक्टिविटी के साथ आता है और नोकिया 30+ ओएस पर चलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 एमबी है और आप 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Attractive design
  • Good build quality
  • Great battery life
  • कमियां
  • High price tag
  • Disappointing 'Snake' game
  • Average camera
डिस्प्ले2.40 इंच
प्रोसेसरसिंग्गल-कोर
फ्रंट कैमरानहीं
रियर कैमरा2-मेगापिक्सल
स्टोरेज16एमबी
बैटरी क्षमता1200 एमएएच
ओएसSeries 30
रिज़ॉल्यूशन240x320 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. DC Vs SRH Live: दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद IPL मैच कुछ देर में, यहां देखें फ्री!
  2. Vivo ने लॉन्च किया Y200i, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  3. धरती में तेजी धंस रहे हैं इस देश के आधे से ज्यादा शहर!
  4. Pixel 9 Pro की रियल लाइफ इमेज लीक, 16GB रैम, फ्लैट डिस्प्ले से होगा लैस!
  5. भारत का विजिट नहीं करेंगे Elon Musk, टेस्ला में काम के बोझ का बताया कारण
  6. UP Board 10th Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट रोल नम्बर से ऐसे करें चेक
  7. HP Omen Transcend 14 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च, 11.5 घंटे की बैटरी, 2.8K 120Hz डिस्प्ले से है लैस, जानें कीमत
  8. Samsung ने 8GB के RAM के साथ लॉन्च किया Galaxy F15 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. Prime Gaming: Amazon दे रहा है Fallout 76 गेम को फ्री में खेलने का मौका, ऐसे करें डाउनलोड
  10. itel S24, itel T11 Pro जल्द होंगे भारत में लॉन्च, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »