• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • मोटो एम, जियोनी पी7 और लेनोवो के6 नोट समेत अन्य स्मार्टफोन जो इस हफ्ते हुए लॉन्च

मोटो एम, जियोनी पी7 और लेनोवो के6 नोट समेत अन्य स्मार्टफोन जो इस हफ्ते हुए लॉन्च

लेनोवो ने ऑफलाइन रिटेल स्टोर में के6 नोट स्मार्टफोन पेश किया। जानें ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 और एन1 भारत में कबसे होंगे उपलब्ध? हम आपको बताएंगे इस हफ्ते लॉन्च हुए सभी बड़े स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर के बारे में।

मोटो एम, जियोनी पी7 और लेनोवो के6 नोट समेत अन्य स्मार्टफोन जो इस हफ्ते हुए लॉन्च
ख़ास बातें
  • पैनासोनिक ने बुधवार को भारत में अपना पी88 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया
  • मोटो एम स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है
  • जियोनी पी7 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है
विज्ञापन
इस हफ्ते कौन-कौन से नए स्मार्टफोन हुए लॉन्च? लेनोवो ने अपने मोटो ब्रांड के तहत पहला फुल मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन मोटो एम भारत में लॉन्च किया। वहीं लेनोवो ने ऑफलाइन रिटेल स्टोर में के6 नोट स्मार्टफोन पेश किया। जानें ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 और एन1 भारत में कबसे होंगे उपलब्ध?  हम आपको बताएंगे इस हफ्ते लॉन्च हुए सभी बड़े स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर के बारे में।

पैनासोनिक पी88
पैनासोनिक ने बुधवार को भारत में अपना पी88 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। पैनासोनिक पी88 की कीमत 9,290 रुपये है। कंपनी का कहना है कि यह फोन देशभर के रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
 
panasonic

पैनासोनिक पी88  में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। डुअल सिम वाला यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो र चलता है। फोन एंड्रॉयड फॉर वर्क सिक्योरिटी के साथ आता है। पी88 में 5.3 इं एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। पैनासोनिक पी88 में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। इस फोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

स्वाइप एलीट स्टार
स्वाइप एलीट स्टार की कीमत 3,333 रुपये है और यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। स्वाइप एलीट स्टार व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा। एलीट स्टार स्मार्टफोन रिलायंस जियो वेलकम ऑफर के साथ आता है।
 
swipe elite star

स्वाइप एलीट स्टार में 4 इंच डब्ल्यूवीजीए (480 x 800) पिक्सल डिस्प्ले है। इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित इंडस ओएस पर चलता है। बात करें फोटोग्राफी की तो इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। सेल्फी लेने के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2000 एमएएच की बैटरी।

मोटो एम
लेनोवो ने मोटो एम स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। 3 जीबी रैम व 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।
 
Moto

मोटो एम में 5.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन (1080x1920 पिक्सल) है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। मेटल बॉडी के अलावा इस फोन की ख़ासियत है पीडीएएफ के साथ इसमें दिया गया 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फोन में सेल्फी व वीडियो चैटिंग के लिए एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। नए मोटो एम में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो पी15 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम है। डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरि 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट सपोर्ट करता है।  इस फोन में 3050 एमएएच बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

जियोनी पी7
जियोनी पी7 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जियोनी पायनियर पी7 कीमत 9,999 रुपये है। यह गोल्ड, व्हाइट और ग्रे कलर में सोमवार से उपलब्ध होगा।
 
gionee p7

जियोनी पी7 में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और यह 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करेगा। यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित अमिगो 3.2 पर चलेगा। रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है व इसमें एक स्क्रीन फ्लैश भी है। यह 4जी वीओएलटीई सहित अन्य आम कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आएगा। इसकी बैटरी 2300 एमएएच की है।

ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 और नूबिया एन1
ज़ेडटीई भारत में अपने नूबिया ज़ेड11 और नूबिया एन1 स्मार्टफोन बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया। नूबिया ज़ेड11 की कीमत 29,999 रुपये जबकि एन1 की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है।

ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 में 5.5 इंच का (1920 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला फुल एचडी 2.5 डी बॉर्डरलेस डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। इस स्मार्टफोन में 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 64-बिट क्वाड-कोर 14एनएम प्रोसेसर है। ग्रफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू है। कंपनी ने भारत में नूबिया ज़ेड11 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरज वेरिएंट पेश किया है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन में 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
 
zte

ज़ेडटीई नूबिया एन1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित नूबिया 4.0 यूआई पर चलता है। यह हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट के साथ आता है। हैंडसेट में 5.5 इंच (1920x1080 पिक्सल) का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है। स्मार्टफोन में 64 बिट 1.8 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम है। । ज़ेडटीई नूबिया एन1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना भी संभव है। रियर कैमरे की बात करें तो एन1 में 13 मेगापिक्सल का सेंसर है।  इसका सेल्फी कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का है। ज़ेडटीई नूबिया एन1 में 5000 एमएएच की बैटरी है।

लेनोवो के6 नोट
लेनोवो के6 नोट की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने बताया है कि यह ऑफलाइन स्टोर में मिलने वाला लेनोवो की के -सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन होगा। ग्राहकों के लिए यह फोन 17 दिसंबर से रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा। लेनोवो के6 नोट के 3 जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। ग्राहकों के पास 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट का विकल्प भी होगा।
 
lenovo k6 note gadgets360

लेनोवो के6 नोट में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह फुल-मेटल बॉडी डिज़ाइन वाला फोन है। यूज़र फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी के ज़रिए बढ़ा पाएंगे। इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलने वाले इस फोन का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह डुअल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस शामिल हैं। इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है।

स्वाइप एलीट मैक्स
स्वाइप टेक्नोलॉजीज़ ने नया स्मार्टफोन एलीट मैक्स लॉन्च किया है। स्वाइप एलीट मैक्स की कीमत 10,999 रुपये है और यह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
 
swipe elite max

स्वाइप एलीट मैक्स में 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है। फोन में मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर आप 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। इसमें हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट है। इस फोन में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह एलईडी फ्लैश और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। बैटरी 3000 एमएएच की है जो ज़िप चार्ज को सपोर्ट करेगी।

वीडियोकॉन अल्ट्रा30
वीडियोकॉन ने अपनी अल्ट्रा सीरीज़ में नया 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन अल्ट्रा30 लॉन्च कर दिया है। वीडियोकॉन अल्ट्रा30 स्मार्टफोन की कीमत 8,590 रुपये है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन ब्लू गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
 
videocon ultra30

वीडियोकॉन अल्ट्रा30 स्मार्टफोन में 5 इंच फुल एचडी आईपीएस (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। जो ड्रैगनट्रेलएक्स 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। इसके अलावा मीराविज़न और कास्टस्क्रीन जैसे फ़ीचर से फोन में मीडिया देखना बेहतरीन अनुभव होता है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। अल्ट्रा30 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। फोन में डुअल व्हाट्सऐप भी चला सकते हैं। 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

हॉनर मैजिक
हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने शुक्रवार को अपना नया स्मार्टफोन मैजिक लॉन्च कर दिया है। हॉनर मैजिक की कीमत 3,699 चीनी युआन (करीब 36,000 रुपये) है।
 
honor

हॉनर मैजिक में प्राइवेसी के लिए एक इंटेलिजेंट सेंसर और रिकग्निशन टेक्नोलॉजी दी गई है। हॉनर मैजिक में 5.09 इंच (1440x2560 पिक्सल) क्वाडएचडी एमोलेड 3डी कर्व्ड डिस्प्ले है। इस फोन में कंपनी का ऑक्टा-कोर किरीन 950 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। डुअल सिम वाले इस फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 2900 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन को 20 मिनट में 70 प्रतिशत जबकि 10 मिनट में 40 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा है जो डुअल-टोन एलईडी फ्लैश व अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. itel T11 Pro TWS Earbuds भारत में लॉन्च, कीमत 1300 से कम और बैटरी चलेगी 42 घंटे तक
  2. Kia की Sonet की बिक्री 4 वर्ष से कम में 4 लाख यूनिट्स से ज्यादा
  3. Samsung के Galaxy Unpacked इवेंट में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, Galaxy Ring हो सकते हैं लॉन्च
  4. Realme C65 5G हुआ 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. गजब! ये कंपनी दे रही Free में इलेक्ट्रिक गाड़ी चार्ज करने की सुविधा, जानें पूरा मामला
  6. Lava ने गोल्ड कलर में पेश किया O2, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. Nothing का सबब्रैंड CMF लॉन्‍च करेगा पहला स्‍मार्टफोन! BIS पर हुआ लिस्‍ट
  8. Ferrato Disruptor इलेक्‍ट्र‍िक बाइक की भारत में बुकिंग शुरू, सिर्फ Rs 500 देने होंगे, लॉन्चिंग 2 मई को
  9. OnePlus ने नए नॉर्डिक ब्लू कलर में पेश की Watch 2
  10. New OTT Release : लापता लेडीज.. क्रैक.. रणनीति… किस ओटीटी पर क्‍या नया? जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »