Meizu M6s स्मार्टफोन लॉन्च, जानें सारी खूबियां

मेज़ू ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन मेज़ू एम6एस चीन में लॉन्च कर दिया है। एम सीरीज़ के नए स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। मेज़ू के इस स्मार्टफोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 5.7 इंच डिस्प्ले है।

Meizu M6s स्मार्टफोन लॉन्च, जानें सारी खूबियां
ख़ास बातें
  • मेज़ू एम6एस में एक 16 मेगापिक्सल रियर व 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है
  • मेज़ू एम6एस दो स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा
  • फोन में 3 जीबी रैम है
विज्ञापन
मेज़ू ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन मेज़ू एम6एस चीन में लॉन्च कर दिया है। एम सीरीज़ के नए स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। मेज़ू के इस स्मार्टफोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 5.7 इंच डिस्प्ले है। इस फोन की ख़ासियत है कि इसमें दिया गया एमटच फिंगरप्रिंट सेंसर जो फोन में दांयीं तरफ मौज़ूद है। कंपनी का दावा है कि यह 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर सकता है। इसके अलावा, Meizo M6s में एक सुपर एमबैक फ़ीचर भी है जो डिस्प्ले में दिए गए नए हैलो प्रेशर सेंसिटिव बटन में इंटीग्रेटेड हैं। चीन में इस फोन को मेज़ू एस6 नाम से लॉन्च किया गया है।

मेज़ू एम6एस की कीमत
चीन में फोन को दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। मेज़ू एम6एस के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 9,900 रुपये) व 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 11,900 रुपये) है। यह स्मार्टफोन चीन में  प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट की बिक्री 19 जनवरी, शुक्रवार को सुबह 10 बजे से लिनिक्स, सूनिंग और जिंगडॉंग पर शुरू होगी। 20 जनवरी, शनिवार से फोन को मेज़ू स्टोर और ऑफलाइन रिटेलर के जरिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड, कोबाल्ट ब्लू, मैट ब्लैक और मून लाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा।  
 
meizu

मेज़ू एम6एस के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला मेज़ू एम6एस एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है जिसके ऊपर फ्लाइम ओएस 6.2 स्किन है। स्मार्टफोन में 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन की डेनसिटी 282  पीपीआई है। कंपनी का दावा है कि सैमसंग एक्सीनॉस 7872 हेकसा-कोर प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। ग्राफिक्स के लिए माली-जी71 जीपीयू है। फोन में 3 जीबी रैम है।

फोटोग्राफी के लिए मेज़ू एम6एस में डुअल एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16  मेगापिक्सल रियर कैमरा है। रियर कैमरा बर्स्ट मोड और पैनोरमा मोड के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। फोन में एमटच फिंगरप्रिंट सेंसर है।

मेज़ू के इस स्मार्टफोन में सुपरएमबैक या हैलो बटन है जिससे फोन को नेविगेट किया जा सकता है। इस बटन में पुरानी जेनरेशन के एमबैक बटन वाले फ़ीचर हैं। कंपनी जेस्चर सपोर्ट के साथ प्रेशर सेंसर डिस्प्ले के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। एमटच फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में दांयीं तरफ़ है।

जैसा कि हमने बताया कि मेज़ू एम6एस 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। मेज़ू एम6एस को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, 3जी, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा फोन में एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 152x72.5x8 मिलीमीटर और वज़न 160 ग्राम है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.70 इंच
प्रोसेसरसैमसंग एक्सीनॉस 7872
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता3000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.1.2
रिज़ॉल्यूशन720x1440 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp पर बिना इंटरनेट के शेयर कर सकेंगे बड़ी फाइल्स, जानें क्या है 'नियरबाय फाइल-शेयरिंग'?
  2. 323 Km की रेंज वाली नई Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  3. टेस्ला को बड़ा झटका, प्रॉफिट 50 प्रतिशत से ज्यादा घटा
  4. iQoo Z9 सीरीज 6,000mAh बैटरी, 16GB तक रैम के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  5. HMD ने लॉन्च किए Pulse, Pulse Pro और Pulse+, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  6. टेस्ला अगले वर्ष शुरू कर सकती है Optimus रोबोट्स की बिक्री
  7. Infinix GT 20 Pro 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, 5,000mAh बैटरी होने की संभावना
  8. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, Bitcoin और Ether में मामूली नुकसान
  9. Apple ने घटाया Vision Pro का प्रोडक्शन, डिमांड में हुई कमी
  10. Realme Narzo 70 5G, Narzo 70x 5G भारत में MediaTek प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »