13,999 रुपये वाले आईबॉल कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर लैपटॉप का रिव्यू

ईबॉल ने आरडीपी थिनबुक को चुनौती देने के लिए दो नए प्रोडक्ट पेश किए हैं- 9,999 रुपये वाला 11.6 इंच कॉम्पबुक एक्सीलांस और 13,999 रुपये वाला 14 इंच कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर। हमने बड़े डिस्प्ले वाले वेरिएंट को रिव्यू किया है।

13,999 रुपये वाले आईबॉल कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर लैपटॉप का रिव्यू
ख़ास बातें
  • आईबॉल कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर की कीमत 13,999 रुपये है
  • इसमें कमजोर कंपोनेंट, धीमी कनेक्टिविटी और कम स्टोरेज मिलती है
  • इस लैपटॉप की सबसे अहम खासियत है शानदार बैटरी लाइफ
विज्ञापन
लैपटॉप निर्माता कंपनियों के बीच छिड़ी पुरानी जंग अब बजट रेंज तक पहुंच गई है। कीमतें अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं। आज की तारीख में आपको 10,000 रुपये में विंडोज 10 लाइसेंस वाला सिस्टम मिल जाएगा। इस वजह से लैपटॉप अब हर किसी की पहुंच में है। अगर स्मार्टफोन की सेल के आंकड़ों पर नज़र डालें तो ज्यादातर बिक्री 10,000 रुपये से कम या 15,000 रुपये वाले सेगमेंट में होती है। अब इन ग्राहकों के पास इसी कीमत में लैपटॉप खरीदने का मौका है।

हमने हाल ही में आरडीपी थिनबुक को रिव्यू किया था। यह 9,999 रुपये के आसपास मिलता है। यह 14 इंच स्क्रीन वाले किसी भी लैपटॉप की अब तक की सबसे कम कीमत थी। अब एक नामी ब्रांड आईबॉल ने आरडीपी थिनबुक को चुनौती देने के लिए दो नए प्रोडक्ट पेश किए हैं- 9,999 रुपये वाला 11.6 इंच कॉम्पबुक एक्सीलांस और 13,999 रुपये वाला 14 इंच कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर। दोनों ही मॉडल के बीच सिर्फ स्क्रीन साइज़ का अंतर है। हमें बड़े डिस्प्ले वाला वेरिएंट रिव्यू करने का मौका मिला है।

आईबॉल कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर का लुक और डिज़ाइन
कीमत को ध्यान में रखें तो हमें कोई शिकायत नहीं है। आईबॉल कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर बेहद ही पतला है। इतना स्लिम की कई प्रीमियम अल्ट्राबुक शर्मा जाएं। यह कहीं से भी सस्ता नहीं लगता और इसका किनारा भी खुरदरा नहीं है।

आईबॉल ने लैपटॉप में डीप ब्राउन कलर का इस्तेमाल किया है। स्टाइलिश K लोगो लिड के मध्य में मौजूद है। और आईबॉल का लोगो एक किनारे में। आपको एक डीसी पावर इनलेट और एलईडी, यूएसबी 2.0 पोर्ट और मिनी-एचडीएमआई वीडियो आउटपुट मिलेगा। दूसरा यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो सॉकेट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दायीं तरफ हैं। स्पीकर नीचे वाले पैनल पर हैं। इस वजह से दबी हुई आवाज आती है। एटम प्रोसेसर होने के कारण इस लैपटॉप में कोई पंखा नहीं दिया गया है।
 

डिलीट बटन को थोड़े अटपटे जगह पर दिया गया है। आपको विंडोज मेन्यू बटन नहीं मिलेगा। हमने यह भी पाया कि इसमें कोई स्क्रीन ब्राइटनेस को नियंत्रित करने वाला शॉर्टकट बटन नहीं दिया गया है।

स्क्रीन और कीबोर्ड को देखकर लगता है कि उनके आसपास बहुत ज़्यादा प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन यह बहुत बड़ी समस्या नहीं है। स्क्रीन थोड़ा डल और ग्रेनी है। सेचुरेटेड कलर और ब्लैक में इसे दिक्कत होती है। व्यूइंग एंगल भी बहुत अच्छे नहीं हैं। लेकिन एक बार फिर हमें कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर की कीमत को याद रखना होगा।

कुल वज़न 1.46 किलोग्राम है। इस लैपटॉप को साथ में रखकर सफ़र करना सहूलियत भरा है। हालांकि, यह बेहद ही मजबूत प्रोडक्ट नहीं है। हमने पाया कि इसकी बॉडी को आसानी से मोड़ा जा सकता है। सारे लैपटॉप को घुमाना संभव है।

आईबॉल कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर
आईबॉल कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर में इंटल एटम ज़ेड3735एफ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह बेहद ही पुराना है लेकिन आम इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से सक्षम है। आपको ज़्यादा लोकप्रिय और सस्ते लैपटॉप में यही सीपीयू मिलेगा। ज़ेड3735एफ क्वाड-कोर सीपीयू 1.33 से 1.83 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड देता है। इसके साथ बेसिक इंटल एचडी ग्राफिक्स इंटिग्रेटेड हैं।
 

कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर में 2 जीबी रैम है। लेकिन आपके पास स्टोरेज में सिर्फ 32 जीबी है। हमारे रिव्यू यूनिट में इस्तेमाल के लिए सिर्फ 21.5 जीबी स्टोरेज उपलब्ध थी। आप चाहें तो 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस इस्तेमाल करना संभव है, लेकिन दोनों ही पोर्ट यूएसबी 2.0 स्पीड पर चलेंगे।

स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1366x768 पिक्सल है जो कम कीमत वाले लैपटॉप में आम है। आपको विंडोज 10 होम का 32 बिट एडिशन मिलेगा। विंडोज 10 के आधिकारिक ऐप के अलावा आपको कोई और सॉफ्टवेयर पहले से इंस्टॉल नहीं मिलेगा।


आईबॉल कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर की परफॉर्मेंस
हार्डवेयर की सीमित क्षमता को ध्यान में रखते हुए हमने आईबॉल कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर की परफॉर्मेंस आंकी है। अच्छी बात यह है कि यह तेजी से स्टार्ट हुआ। इसका श्रेय फ्लैश स्टोरेज को जाता है। आम इस्तेमाल में यह थोड़ा धीमा है। विंडोज सेटिंग्स ऐप और कॉन्टेक्स्ट मैन्यू जैसी चीजों को भी खुलने में वक्त लगता है। वेब सर्फिंग और जनरल डॉक्यूमेंट बनाने वाले काम में यह ठीक-ठाक चला। एचडी वीडियो प्लेबैक में भी कोई समस्या नहीं हुई। स्पीकर ने हमें निराश किया। कोई आवाज़ साफ नहीं सुनाई देती है।

इस्तेमाल के लिए कीबोर्ड अच्छा है। लेकिन कीबोर्ड मध्य में थोड़ा गहरा है। कीबोर्ड टाइपिंग में बेहतरीन है। अगर आपको टाइपिंग के लिए एक सस्ते लैपटॉप की ज़रूरत है तो आईबॉल कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में कहीं बेहतर है। ट्रैकपैड भी काफी अच्छा है, मल्टीटच गेस्चर की पहचान अच्छे से हुई। हालांकि, यह पूरी तरह से सटीक नहीं था।

कनेक्टिविटी और स्टोरेज की कमी खलती है। हमें बेंचमार्क को एक-एक करके इंस्टॉल करना पड़ा। बेंचमार्क टेस्ट की बात करें तो यह लैपटॉप ज्यादा मौकों पर चला ही नहीं। और हम जिन टेस्ट को कर पाएं उनके नतीजे औसत थे।

बैटरी लाइफ इस लैपटॉप के पक्ष में जाती है। बैटरी ईटर प्रो टेस्ट में यह 5 घंटे 58 मिनट तक चली। आम इस्तेमाल में आईबॉल कॉम्पबुक एग्ज़ेमप्लियर की बैटरी एक दिन तक चली। बता दें कि इस दौरान थोड़ा-बहुत वेब ब्राउज़िंग और यूट्यूब पर वीडियो स्ट्रीम किया गया। हालांकि, बैटरी को चार्ज होने में बहुत वक्त लगा।
 

हमारा फैसला
बेहद ही सस्ते विंडोज डिवाइस की सबसे बड़ी दो कमियां रही हैं- कमज़ोर कंपोनेंट और उपयुक्त से कमज़ोर फॉर्म फैक्टर।

आईबॉल उन चुनिंदा कंपनियों में से है जिसने कुछ सस्ते पार्ट को एक साथ लाकर एक उपयुक्त बॉडी में पिरोने की कोशिश की है। भ्रमित मत होइए। यह लैपटॉप की बॉडी में बेहद ही सस्ता टैबलेट है। लेकिन यह काम करता है। सच कहें तो इस प्राइस रेंज में हमारे द्वारा रिव्यू किया गया यह सबसे बेहतरीन लैपटॉप है। यह विविध या बहुत तेज नहीं है। लेकिन यह उन छात्रों के काम आएगा जिन्हें घरेलू इस्तेमाल के लिए लैपटॉप चाहिए। हममें से कई लोगों के लिए यह सेकेंडरी पर्सनल कंप्यूटर भी हो सकता है।

अगर आप बजट स्मार्टफोन या टैबलेट को सिर्फ इसलिए इस्तेमाल कर रहे हैं कि ये एक्सेसेबल डिवाइस हैं। तो आपके पास अब एक नया विकल्प है। यहटिकाऊ है या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन हमें उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन जितना ज़रूर चल जाएगा। इस तरह के डिवाइस भारत जैसे देश में पर्सनल कंप्यूटर के प्रसार का काम करते हैं।

कीमतः 13,999 रुपये

ख़ूबियां
कम कीमत
अच्छा कीबोर्ड और ट्रैकपैड
पतला और हल्का
विंडोज 10 लाइसेंस

कमियां
पुराना और कमज़ोर सीपीयू
सिर्फ 32 जीबी स्टोरेज
कोई यूएसबी 3.0 पोर्ट नहीं
बॉडी आसानी से मुड़ती है

रेटिंग्स (अधिकतम 5)

डिज़ाइन: 3
डिस्प्ले: 3
परफॉर्मेंस: 2
सॉफ्टवेयर: 4.5
बैटरी लाइफ: 4
पैसा वसूल: 5
कुल: 3.5
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Moto G64 5G स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च, Rs 15 हजार में 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, जानें डिस्‍काउंट
  2. 12GB RAM, 5000mAh की बैटरी के साथ Oppo A1s और Oppo A1i लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. JBL Yinyue Fan ओपन वायरलेस ऑडियो ग्लासेज लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. Google का आगामी फोल्डेबल फोन होगा Google Pixel 9 Pro Fold, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  5. महिला ने ट्रैफिक नियमों को हल्के में लिया, Rs 1.36 लाख का चालान बना, Honda Activa हुआ जप्त
  6. Samsung Galaxy C55 5G फोन 8GB रैम और इस चिपसेट के साथ जल्द होगा लॉन्च! Geekbench पर हुआ लिस्ट
  7. इस देश के निवेशकों की बल्ले-बल्ले! Bitcoin और Ether के स्पॉट ETF की ट्रेडिंग शुरू
  8. Uber पर लगा 28,000 रुपये का जुर्माना, ड्राइवर ने ग्राहक से वसूले थे 27 रुपये ज्यादा
  9. इस Redmi फोन को खरीदने वाले को मिलेगी Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार! लेकिन पहले पढ़ लें ये शर्तें
  10. Vivo Y200i के डिजाइन का खुलासा! 6000mAh बैटरी के साथ जल्‍द हो सकता है लॉन्‍च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »