• होम
  • ऐप्स
  • फ़ीचर
  • Paytm वॉलेट को कैसे करें इस्तेमाल? जानें इस बारे में सब कुछ

Paytm वॉलेट को कैसे करें इस्तेमाल? जानें इस बारे में सब कुछ

पेटीएम क्या है? आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? हम आपको देंगे पेटीएम बटुए के बारे में सारी जानकारी।

Paytm वॉलेट को कैसे करें इस्तेमाल? जानें इस बारे में सब कुछ

पेटीएम

ख़ास बातें
  • पेटीएम देश के सबसे बड़े मोबाइल वॉलेट में से एक है
  • नोट बंदी के बाद पेटीएम ने 'नियरबाय' फ़ीचर शुरू किया है
  • देशभर में करीब 8 लाख दुकानदार हैं जो पेटीएम से पेमेंट लेते हैं
विज्ञापन
पेटीएम! एक ऐसा नाम जो आजकल करीब हर किसी की ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है और सबसे काम का साबित हो रहा है। टीवी, विज्ञापन, अखबार हो या सोशल मीडिया, आपको हर जगह पेटीएमकरो (#Paytmkaro)दिखाई या सुनाई पड़ जाएगा। पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद लोग देश के सबसे बड़े ऑनलाइन Paytm Wallet में शुमार पेटीएम के यूज़र में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बाजार में नकदी की समस्या हो रही है और ऐसे में लंबी कतारों से बचने के लिए लोग पेटीएम वॉलेट का भरपूर फायदा ले रहे हैं।

मोबाइल बिल का रीचार्ज हो या बिल पेमेंट, टैक्सी के पैसे चुकाने हों या फिर मेट्रो कार्ड का रीचार्ज करना हो। पेटीएम पर आपकी हर समस्या का समाधान है। मूवी टिकट बुक करना हो, या फ्लाइट, होटल, हर किसी के लिए पेटीएम करें और लंबी लाइन से छुटकारा पाएं। लोग कैफे कॉफी डे या किसी मेडिकल शॉप पर भी भुगतान के लिए मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। सीधे तौर पर कहें, तो मोबाइल वॉलेट का यह वो युग है जो अर्थव्यवस्था में बदलाव के साथ एक कैशलैस सोसायटी का निर्माण कर रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे, पेटीएम क्या है? और आप Paytm Wallet का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?
 

क्या है पेटीएम वॉलेट

पेटीएम एक सेमी-क्लोज्ड वॉलेट है और इससे कोई कैश नहीं निकाला जा सकता। पेटीएम से कई अलग-अलग जगह (मर्चेट लोकेशन) पर सामान और सर्विस के लिए पेमेंट का भुगतान किया जा सकता है। पेटीएम की शुरुआत के वक्त इससे सिर्फ मोबाइल रीचार्ज, डीटीएच प्लान और बिल पेमेंट किया जा सकता था। इसके बाद फरवरी 2014 में कंपनी ने ई-कॉमर्स क्षेत्र में कदम रखा। पेटीएम के वॉलेट पार्टनर में उबर, बुकमायशो और मेकमायट्रिप समेत कई कंपनिया शामिल हैं। इसके अलावा शॉपिंग, ट्रैवल, एंटरटेनमेंट और फूड क्षेत्र की भी कई कंपनियों से पेटीएम की साझेदारी है।

( मोबाइल वॉलेट क्या है? लोकप्रिय मोबाइल वॉलेट के बारे में जानें )

पेटीएम में कई सारी कैटेगरी, बुक ऑन पेटीएम, रीचार्ज और पे फॉर, शॉप ऑन पेटीएम, ऑफर, ट्रेन टिकट, इलेक्ट्रिसिटी बिल, डीटीएच रीचार्ज, मोबाइल रीचार्ज, टुडेज़ बाजार समेत कई कैटेगरी मौज़ूद हैं। पेटीएम का अपना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी मौज़ूद है।

हाल ही में नोट बंदी के बाद पेटीएम ने नया 'नियरबाय' फ़ीचर भी लॉन्च किया है। इसके जरिए आप अपने आसपास पेटीएम वॉलेट के जरिए पेमेंट लेने वाले दुकानदार को आसानी से खोज पाएंगे। इस फ़ीचर से उन ग्राहकों को मदद मिलेगी जिनके पास नकदी की कमी है। पेटीएम के 'नियरबाय' फ़ीचर में देशभर में मौज़ूद कंपनी के करीब 8 लाख से ज्यादा ऑफलाइन दुकानदार की डायरेक्टरी है। कंपनी ने ईमेल के जरिए एक बयान जारी कर बचाया कि पहले चरण के तहत करीब 2 लाख दुकानदारों को इस फ़ीचर में जोड़ दिया गया है।
 

पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल कैसे करें

पेटीएम इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको लॉगइन करना होगा। इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल वेरिफिकेशन करने की जरूरत होगी। एक बार सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन और लॉगइन करने के बाद पेटीएम की किसी भी सर्विस का फायदा लिया जा सकता है।
 
paytm app body

पेटीएम में अकाउंट कैसे बनाएं


किसी भी सर्विस का तेजी से फायदा उठाने के लिए आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड की डिटेल स्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात है, पेटीएम आईआरसीटीसी पर बुकिंग सपोर्ट करता है और इसके पास पेमेंट बैंक सेटअप के लिए आरबीआई का लाइसेंस भी है। इस लाइसेंस से पेटीएम करंट व सेविंग अकाउंट डिपॉजिट करने, डेबिट कार्ड जारी करने व इंटरनेट बैंकिंग सर्विस ऑफर करता है।

पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल कैसे करें
पेटीएम का इनबिल्ट वॉलेट भी है। इस वॉलेट को रीचार्ज कर बेहद कम समय में बिल भुगतान, किसी भी तरह के रीचार्ज को बिना देरी के किया जा सकता है। पेटीएम वॉलेट को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और आईएमपीएस मर्चेंट पेमेंट के जरिए रीचार्ज कर सकते हैं। पेटीएम वॉलेट में आपको पासबुक का फ़ीचर मिलेगा। जिसमें आपके सभी लेन-देन की जानकारी उपलब्ध रहता है। पेटीएम वॉलेट में पासबुक, रिडीम वाउचर, सेंड मनी, रिक्वेस्ट वॉलेट अपग्रेड चार फ़ीचर उपलब्ध हैं। पेटीएम वॉलेट से आप किसी को भी मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट के जरिए पैसे भेज सकते हैं। इसके अलावा पेटीएम पर मिलने वाले वाउचर रिडीम भी कर सकते हैं।

पेटीएम अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के लिए एक अच्छा और अब तो शायद सबसे काम का ऐप है। देशभर में फैले इसके पार्टनर की वजह से इसे इस्तेमाल करना आसान है। चाहें आपको उबर कैब बुक करनी हो या फूडपांडा से खाना ऑर्डर करना हो, पेटीएम है ना। पेटीएम अब अपनी ई-कॉमर्स साइट पर अच्छे ऑफर के साथ ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसके अलावा पेटीएम पर आपक हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक, होम अप्लायंस, फुटवियर भी कैशबैक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।

पेटीएम से मेट्रो कार्ड रीचार्ज की सुविधा भी है। दिल्ली व मुंबई मेट्रो के यात्री अब आसानी से बिना लाइन में लगे पेटीएम से ही मेट्रो कार्ड रीचार्ज कर सकते हैं। हर वीकेंड पर पेटीएम यूजर को वीकेंड बाजार समेत कई दूसरे प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट भी देता है। ट्विटर पर #PaytmKaro टैग के साथ पेटीएम ने खासी लोकप्रियता हासिल की है। इसके अलावा किसी भी तरह की शिकायत के लिए 24×7 कस्टमर केयर के लिए आप कभी भी care@paytm.com पर ईमेल कर सकते हैं। या पेटीएम के केयर पेज पर विज़िट कर सकते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone यूजर्स को मिला WhatsApp का जबरदस्त सेफ्टी फीचर, यहां है इसे सेटअप करने का तरीका
  2. Firefox की Hero Lectro ने Rs 61,999 रुपये में लॉन्च की Muv-e इलेक्ट्रिक बाइक, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  3. Nokia स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने लॉन्‍च किया HMD Vibe फोन, जानें फीचर्स, कीमत
  4. Hyundai और Kia अगले साल लाएगी पहली भारत में तैयार इलेक्ट्रिक कार
  5. क्रेडिट कार्ड से जमकर खरीदारी कर रहे लोग, Rs 1.64 लाख करोड़ पहुंचा खर्च
  6. KBC 2024 Registration : ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ सीजन का ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कल से, ऐसे करें रजिस्‍टर
  7. BMW ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक i5, सिंगल चार्ज में 516 किलोमीटर की रेंज
  8. Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर वाला सबसे पहला स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करेगी यह कंपनी! Xiaomi, Oneplus, iQoo? जानें
  9. What is S-400 TRIUMF : भारत को अगले साल मिलेंगी ‘एस-400 ट्रायम्फ’ की 2 रेजिमेंट, क्‍या है यह? जानें
  10. Redmi K70 Ultra में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है TCL C8 OLED पैनल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »